पटना: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह (Congress Leader Sadanand Singh) के पुत्र शुभानंद मुकेश जदयू में शामिल (Shubhanand Mukesh joined JDU) हो गए. शुभानंद के साथ उनके कई समर्थकों ने भी आज जदयू में शामिल हुए. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई मंत्री मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश JDU में शामिल
कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित मिलन समारोह में शुभानंद मुकेश ने कहा कि वे पितृ ऋण चुकाने जदयू में शामिल हो रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि शुभानंद मुकेश के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. पार्टी में इन्हें पूरा सम्मान मिलेगा. कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम के बाद शुभानंद मुकेश सीएम आवास पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
शुंभानंद मुकेश ने कहा पितृ ऋण चुकाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम करने का फैसला लिया है. किसी पद के लोभ के लिए जदयू में नहीं आ रहे हैं. शुभानंद मुकेश ने पिछला विधानसभा चुनाव कहलगांव से लड़ा था लेकिन वे हार गए थे. पिता सदानंद सिंह के निधन के बाद उन्होंने जदयू में शामिल होने की घोषणा कर दी थी. शुभानंद ने जिक्र किया कि पिता जब बीमार थे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी मदद की थी. पार्टी के किसी भी नेता ने पूछा तक नहीं. मेरे पिता जी चाहते थे कि मैं नीतीश कुमार के साथ काम करूं.