पटना:बिहार में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा (Crime in Bihar) वृद्धि हो रही है. राजधानी पटना (Crime in Patna) भी इससे अछुता नहीं है. आए दिन यहां बदमाश किसी ना किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना में राजधानी पटना में गोलीबारी (Firing in Patna) हुई है. एक अधेड़ को गोली मारी गई है. आनन-फानन में घायल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के थलपुरा का है. घायल शख्स की पहचान बुंदेला पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे 3 दोस्त, किसी बात को लेकर बढ़ा विवाद... मार दी गोली
अधेड़ को मारी गोली:मिली जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद में अधेड़ बुंदेला पासवान को गोली मारी गई है. कहा जा रहा है कि जमीन की नापी करवाने के दौरान गोली चलाई गई, जिसमें बुंदेला पासवान घायल हो गए. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मसौढ़ी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.