पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कोरोना के कारण पाबंदियां और सख्त कर दी गई है. लिहाजा निर्णय के अगले दिन ही राजधानी पटना के सभी दुकाने 4 बजते ही बंद होने लगी. दुकानदार अपने-अपने दुकानों के शटर गिराने लगे. वहीं कई लोग राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की भी मांग करते नजर आ रहे हैं.
शाम 4 बजे के बाद बंद हुई दुकानें इसे भी पढ़ेंः पटना: सरकार के आदेश का दिख रहा असर, 4 बजे बन्द हुई दुकानें
शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश
दरअसल, बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6:00 बजे शाम तक खुलने वाली दुकानों को 4:00 बजे तक खुलने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद पटना में इसका असर भी दिखना शुरू हो गया. कई दुकानदारों कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में सरकार के इस कदम की सराहना की. और कहा कि बस उतनी ही बिक्री हो जा रही है, जितने से परिवार का भरण-पोषण हो सके.
इसे भी पढ़ेंःलालू के जेल से बाहर आने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी, किसी भी वक्त हो सकते हैं रिहा
फैसले पर अपनी-अपनी राय
सरकार के द्वारा लिए गए फैसले को लेकर दुकानदारों की अपनी-अपनी राय है. जब ईटीवी भारत की टीम ने दुकानदारों से बात की, तो उन्होंने सीएम के इस कदम को सहाहनीय बताया. वहीं शाम 4 बजे दुकानें बंद करने पर किसी-किसी ने चिंता भी जाहिर की .