पटनाःराजधानी पटना में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मंडी में फूल बेचने वाले राहुल नामक (Flower Shopkeeper Shot In Patna) युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने राहुल को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना में चाय वाले को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
एक स्थानीय दुकानदार के बताया कि महिलाओं के श्रृंगार से जुड़े सबसे बड़े बाजार चूड़ी मार्केट में बुधवार की रात अचानक से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. चूड़ी मार्केट में घुसे अपराधियों ने फूल की दुकान लगाने राहुल पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इस दौरान राहुल को 3 गोलियां लग गई. दो गोली राहुल के हाथ में जा लगी है तो एक गर्दन में जाकर फंस गई.
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, रोज की तरह राहुल बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर जाने ही वाले था, इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं इस घटना के बाद चूड़ी मार्केट के दुकानदार डरे और सहमे नजर आ रहे थे. दुकानदारों ने बताया है कि इस मार्केट में कुछ दुकानदार देर रात तक हिसाब-किताब का मिलान करने के बाद अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना से दुकानदारों में डर का माहौल बन गया.