बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Patna Crime: कदमकुआं चूड़ी मंडी में फूल दुकानदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

पटना के कदमकुआं चूड़ी मंडी में फूल दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने 3 गोली मार (Crime In Patna) दी. 3 की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. कदमकुआं थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Kadamkuan Police Station
Kadamkuan Police Station

By

Published : Feb 24, 2022, 7:02 AM IST

पटनाःराजधानी पटना में आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मंडी में फूल बेचने वाले राहुल नामक (Flower Shopkeeper Shot In Patna) युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने राहुल को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना में चाय वाले को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली


एक स्थानीय दुकानदार के बताया कि महिलाओं के श्रृंगार से जुड़े सबसे बड़े बाजार चूड़ी मार्केट में बुधवार की रात अचानक से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. चूड़ी मार्केट में घुसे अपराधियों ने फूल की दुकान लगाने राहुल पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इस दौरान राहुल को 3 गोलियां लग गई. दो गोली राहुल के हाथ में जा लगी है तो एक गर्दन में जाकर फंस गई.

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, रोज की तरह राहुल बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर जाने ही वाले था, इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं इस घटना के बाद चूड़ी मार्केट के दुकानदार डरे और सहमे नजर आ रहे थे. दुकानदारों ने बताया है कि इस मार्केट में कुछ दुकानदार देर रात तक हिसाब-किताब का मिलान करने के बाद अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना से दुकानदारों में डर का माहौल बन गया.


मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाना अध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार ने बताया कि घटना को तीन की संख्या में अपराधियों ने अंजाम दिया है. प्रारंभिक छानबीन के अनुसार यह मामला आपसी रंजिश का है. घायल राहुल के बयान के आधार मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में अतिथि बनकर आए अपराधियों ने महिला को मारी गोली, घरवालों ने एक बदमाश को दबोचा

ये भी पढ़ें-Crime In Patna: गांधी मैदान के पास ई रिक्शा चालक को मारी गोली, हालत गंभीर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details