मसौढ़ी:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी (Masaurhi Crime News) में इनदिनोंअसामाजिक तत्वोंने आतंक मचा रखा है. मसौढ़ी में मार पीट और उसके बाद फायरिंग अब आम बात हो गई है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संगतपुर मुहल्ले की है. जहां दुर्गा पूजा की चंदे को लेकर बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई (shopkeeper brutually beaten in masaurhi for chanda) कर दी.
ये भी पढ़ें:बेतिया:दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों का तांडव, पीटकर दुकानदार को किया अधमरा
बाद में आने पर कहने से पिटाई :दुकानदार का गुनाह केवल इतना था कि उसने चंदा मांग रहे युवकों को बाद में आने के लिए कह दिया. युवक की पिटाई इतनी बेहरहमी से की गई है कि वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया. किसी तरह से आस पास के लोगों और परिजनों ने मिल कर दुकानदार को बचाया और उसे इलाज के लिए मसौढ़ी अमुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.