पटना:मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती रामनवमी (Ram Navami 2022 In Masaurhi) को लेकर बिहार की राजधानी पहले से ही राममय हो गई है. साथ ही मसौढ़ी में सड़कों से लेकर मुहल्लों की गलियां महावीरी पताका से पट गई है. इस बीच, रविवार को रामनवमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच मसौढ़ी में राम दरबार की शोभायात्रा (Shobha Yatra on Ram Navami In Patna) निकाली गई. गांव से लेकर शहर सभी ओर लोग भक्ति के रंग में डूबे हुए हैं.
पढ़े-मसौढ़ी के ठाकुरबाड़ी मंदिर में नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कई जगहों पर निकली झांकीः बिहार में कोरोना के कारण दो वर्षों के बाद लोगों को रामनवमी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पौराणिक और धार्मिक कथाओं पर आधारित अलग-अलग मंडली और पूजा समितियों की ओर से अलग-अलग इलाके में झांकी निकाली गयी है. शनि देव मंदिर, ठाकुरबाड़ी राम जानकी मंदिर सहित अन्य मंदिरों से शोभीा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा आम लोगों ने भी हिस्सा लिया.