पटना:राजधानी पटनामें अगर किसी पीड़ित की प्राथमिकी (FIR) थाने में दर्ज नहीं की जा रही है. उनको बार-बार थाने से लौटा दिया जा रहा है तो पीड़ित सीधे एसएसपी (SSP) से मिल कर अपनी शिकायत (Complaint) दर्ज करा सकते हैं. ऐसी कई शिकायतें मिलने पर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने सख्त तेवर (Strict Attitude) दिखाये हैं. उन्होंने बताया कि अगर पीड़ित की थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है तो वह सीधे मुझसे आकर मिल सकते हैं.
ये भी पढे़ं-क्राइम कंट्रोल पर SSP की नई रणनीति, थानाध्यक्षों को कारोबारियों के साथ बैठक करने का आदेश
सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पीड़ित का केस दर्ज करने में टाल-मटोल न करें. कभी-कभी छोटी-छोटी बातें ही बड़ी हो जाती हैं. इसलिए किसी भी मामले को छोटा समझ न छोड़ें. प्राथमिकी दर्ज कर उसकी जांच करें. आपको बता दें कि हर दिन चार से पांच ऐसे मामले आते हैं.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हर दिन कार्यालय में दर्जनों लोगों की समस्या सुनी जाती है. उसमें कई मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के भी आते हैं. जिस पर संज्ञान लेकर दर्ज कराया जाता है. मालूम हो कि पटना के ज्यादातर थानों में मोबाइल व बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती. पुलिस सनहा लिखवा कर पीड़ित को थाने से भेज देते हैं.