बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शिवानंद बोले- नाराजगी थी, लेकिन देश की स्थिति को देखते हुए RJD में लौटने का फैसला किया - jagdanand singh

पहली बार आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मीडिया के सामने माना है कि वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. इससे पहले उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी.

shivanand tiwari statement
शिवानंद तिवारी

By

Published : Dec 9, 2019, 9:21 PM IST

पटना: कई महीनों बाद शिवानंद तिवारी सोमवार को आरजेडी के एक कार्यक्रम में नजर आए. पार्टी से नाराज चल रहे शिवानंद ने एक सोशल मीडिया मैसेज के जरिए दूरी बना ली थी. तिवारी ने कहा कि देश के मौजूदा हालातों को देखते हुए वापसी का फैसला लिया है.

'देश की स्थिति को देखते हुए लौटने का फैसला'
शिवानंद तिवारी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि नाराजगी थी, लेकिन देश की स्थिति को देखते हुए मैंने वापस लौटने का फैसला किया है. पहली बार आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने मीडिया के सामने माना कि वे पार्टी से नाराज चल रहे थे. इससे पहले उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आरजेडी में लोकतंत्र'
पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यशैली पर पूछे गए सवाल के जवाब में शिवानंद तिवारी ने कहा कि आरजेडी में लोकतंत्र है. हर आदमी बोलने के लिए स्वतंत्र है. अगर रघुवंश सिंह को परेशानी हुई है तो उन्होंने अपनी बात रखी है. लेकिन इसका ये मतलब निकालना सही नहीं कि पार्टी में कलह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details