बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले शिवानंद तिवारी- बीजेपी अज्ञानियों की जमात, नाकामी छिपाने के लिए दे रही बेतुके बयान

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश की जीडीपी गिरकर 5 प्रतिशत हो गयी है. अगर असंगठित क्षेत्र को मिला दें तो आंकड़ों में और कमी आएगी. ऐसे में वित्त मंत्री का बयान हास्यास्पद है.

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी

By

Published : Sep 11, 2019, 5:13 PM IST

पटना:देश में आर्थिक मंदी को लेकर वित्त मंत्री के बयान पर आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बीजेपी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बेतुके बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि उनके नेता केवल अपनी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं. बीजेपी अज्ञानियों की जमात है.

शिवानंद तिवारी, आरजेडी उपाध्यक्ष

वित्त मंत्री का बयान हास्यास्पद
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश की जीडीपी गिरकर 5 प्रतिशत हो गयी है. अगर असंगठित क्षेत्र को मिला दें तो आंकड़ों में और कमी आएगी. आरजेडी नेता ने कहा कि वित्त मंत्री का बयान हास्यास्पद है.

कमियों को छिपाने का बहाना
शिवानंद तिवारी ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपनी कमियों को छिपाने के लिए सावन-भादो का बहाना ढूंढते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डिप्टी सीएम अपराधियों के सामने हाथ जोड़ चुके हैं. इससे पता चलता है कि देश कैसे हाथों में है.

क्या है मामला
गौरतलब है कि ऑटो सेक्टर में 20 साल की सबसे बड़ी मंदी आई हुई है. अगस्त में लगातार दसवें महीने अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है. वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई. ऑटो सेक्टर में आई इस मंदी के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओला और उबर को जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details