बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'मैं जानता हूं किन लोगों ने सुशांत को उकसाया, लेकिन मेरे पास उनके खिलाफ सबूत नहीं' - जस्टिसफॉरसुशांतफोरम

शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जो तस्वीरें हमने देखी हैं, वो कई सवाल उठा रही हैं. गले पर पड़ा निशान, दम घुटने से मौत पर चेहरे का विकृत न होना, कमरे में टेबल-कुर्सी का न पाया जाना जैसी कई बातें सोशल मीडिया पर जारी है. हम नहीं कह रहे हैं कि ये हत्या है. हम ये मान लेंगे कि ये आत्महत्या ही है, लेकिन इसकी जांच जरूरी है.

shekhar-suman
shekhar-suman

By

Published : Jun 30, 2020, 8:15 PM IST

पटना: अभिनेता शेखर सुमन ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान उन्होंने बॉलिवु़ड में नेपोटिज्म पर भी बड़ा बयान दिया.

मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत जैसा इंसान आत्महत्या कर सकता है, ये दिल मानने को तैयार नहीं है. इस बारे में कई सारे सवाल हैं जो इस वक्त लोगों के मन में कौंध रहे हैं. मैं सिर्फ उन सवालों का जवाब चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी जांच दल का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन जिस तरह सुशांत की मौत को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं, मैं उन सबके लिए इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.

शेखर सुमन, अभिनेता

घटना की जांच जरुरी
इस दौरान शेखर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की जो तस्वीरें हमने देखी हैं, वो कई सवाल उठा रही हैं. गले पर पड़ा निशान, दम घुटने से मौत पर चेहरे का विकृत न होना, कमरे में टेबल-कुर्सी का न पाया जाना जैसी कई बातों पर बहस सोशल मीडिया पर जारी है. हम नहीं कह रहे कि ये हत्या है. हम ये मान लेंगे कि ये आत्महत्या ही है, लेकिन इसकी जांच बहुत जरूरी है.

क्या उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया?
अभिनेता ने कहा कि सुशांत जैसी शख्सियत जिसने टीवी से निकलकर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी मेहनत से नाम कमाया, मुकाम हासिल किया, क्या उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया. क्या बॉलीवुड में नेपोटिज्म का परचम लहराने वाले लोगों ने उन्हें बाध्य किया कि वो इस तरह का कदम उठाए. ये तमाम वैसे सवाल हैं, जिनका जवाब पीड़ित परिवार को और उनके चाहने वालों को मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-सुशांत सुसाइड केस : शेखर सुमन ने उठाए 10 बड़े सवाल, तेजस्वी ने दिया साथ

नेपोटिज्म के मुद्दे पर भड़के शेखर
नेपोटिज्म के मुद्दे पर पत्रकारों ने जब शेखर से सवाल किया कि वे कौन लोग हैं, जिन्हें वो सुशांत की मौत का जिम्मेदार मानते हैं. इस सवाल पर अभिनेता ने कहा कि मैं जानता हूं कि वो कौन लोग हैं, पर मैं उनका नाम नहीं ले सकता क्योंकि मेरे पास उनके खिलाफ सबूत नहीं है. इसपर पत्रकारों के ये कहने पर कि क्या वे किसी से डर कर उन लोगों के नाम नहीं ले रहे हैं, तब शेखर भड़क गए और कहा कि मेरे मुंह में शब्द डालने की कोशिश ना करें.

सोशल मीडिया पर अभियान की शुरूआत
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पटना के रहनेवाले अभिनेता शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर #जस्टिसफॉरसुशांतफोरम (#JusticeForSushantForum) अभियान की शुरूआत की है. ये अभियान उन्होंने भारत सरकार पर सुशांत की मौत के मामले पर सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाने के लिए शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details