पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जेडीयूप्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’ कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Social Welfare Minister Madan Sahni) और परिवहन मंत्री शीला मंडल सम्मिलित हुए. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में जेडीयू मंत्रियों ने कहा नए गठबंधन का फैसला मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक फैसला है. इसका पूरे देश में मैसेज जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज
बीजेपी की मोनोपोली को रोका गया: समाज कल्याण मंत्री मदन सहनीकहा कि हमलोगों ने पूरे देश में बीजेपी की मोनोपोली को रोकने की शुरुआत बिहार से की है. यह पूरे देश के लिए एक असाधारण निर्णय है और अब पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो रहा है. इसका मैसेज पूरे देश में गया है. यह निर्णय प्रदेश एवं देश के लोगों को अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार 17 वर्षों से राज्य के विकास के लिए शानदार काम हुआ है. इस बीच हमारे पार्टनर चाहे जो भी रहे हों और आगे भी यह जारी रहेगा. आज बीजेपी के लोग जो कुछ भी बोल रहे हैं, उस पर वह स्वयं विचार करें. वो लोग स्वयं लगातार 20-25 वर्षों से हमारे नेता की बड़ाई करते रहे हैं. मुख्यमंत्री अपने काम के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. दूसरे प्रदेशों की तुलना में बिहार में स्थिति काफी अच्छी है. विकास के तमाम मानकों में हम अन्य राज्य से पीछे नहीं बल्कि काफी आगे हैं.