बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शरद की बेटी को मिला "हाथ का साथ", बिहारीगंज से लड़ेंगी चुनाव - सुभाषिनी यादव को कांग्रेस का टिकट

शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव को कांग्रेस ने बिहारीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुभाषिनी ने कहा कि पिता के बीमार होने के कारण वे राजनीति में आई हैं ताकि उनके सपनों को पूरा कर सकें.

sharad yadav daughter subhashini yadav to contest from bihariganj, आजीवन कांग्रेस के खिलाफ रहने वाले शरद की बेटी को मिला "हाथ का साथ"
सुभाषिनी यादव

By

Published : Oct 15, 2020, 7:54 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव मधेपुरा इलाके की बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. इस सीट पर पिछले दो चुनाव से जेडीयू का कब्जा है, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर सुभाषिनी को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प कर दिया है.

देखें पूरी खबर

बेटी को चुनाव में उतारे शरद

शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव बिहारीगंज से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व मंत्री शरद यादव की बेटी होने के अलावा वह हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की बहू भी हैं. सुभाषिनी ने पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान मधेपुरा का दौरा किया था और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी भी की थी. खास बात यह है कि जिस कांग्रेस के खिलाफ शरद यादव आजीवन लड़ते रहे, उनकी बेटी को उसी पार्टी से टिकट मिला है.

युवाओं के लिए काम करूंगी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुभाषिनी यादव ने कहा कि, "बिहार की जनता से हमारा लगाव है और पिता जी अस्वस्थ हैं, इसलिए उनके सपनों को सच करने के लिए मैं राजनीति में आ गई." बिहार की जनता बदलाव चाहती है और अब दूसरे को भी मौका मिलना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद युवाओं के लिए काम करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details