पटना:बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में पैसे लेकर टिकट नहीं देने के मामले को लेकरप्राथमिकी दर्ज करने की बात सामने आई है. अब इसको लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Spokesperson Shakti Yadav) ने सत्ता पक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि ऐसा कोई मामला नहीं है, किसी के पास कोई कोर्ट का आदेश का प्रति नहीं है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस संस्थान को शह देकर आगे बढ़ा रही है, कहीं न कहीं उन्होंने ही गलत तरीके से खबर को छापा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के शह पर इस तरह की बातें सामने आ रही है.
शक्ति यादव ने कहा कि पैसे लेकर टिकट देने का काम जेडीयू-बीजेपी में होता होगा, राष्ट्रीय जनता दल में ऐसा कभी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह जेडीयू-बीजेपी जैसी पार्टी नहीं है, जहां पर लेनदेन के बाद ही टिकट दिया जाता है.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी-मीसा के बहाने JDU का तीखा हमला, कहा- 'राजनीति के निर्लज्ज लोगों की जमात है RJD'
आरजेडी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जेडीयू ही ऐसी पार्टी है, जहां पर अभी ट्रांसफर-पोस्टिंग के उद्योग चलाए जा रहे हैं. मोटी रकम पूरे बिहार से वसूला जाती है. हमारी पार्टी में कभी ऐसा नहीं हुआ था ना कभी होगा.
शक्ति यादव ने कहा कि राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) तो बिहार विधानसभा चुनाव के समय में कभी भी कहीं भी नहीं आईं थीं, यहां तक कि पार्टी कार्यालय में नहीं आईं थीं. तब फिर किसी सिरफिरे के द्वारा आरोप लगाने के बाद अगर पुलिस किसी भी तरह का संज्ञान लेती है या बात करती है वह भी गलत है. उन्होंने कहा कि आरोप के अनुसार जो बातें सामने आ रही है, वो समझ से परे है. कांग्रेस का कोई आदमी टिकट लेने भला आरजेडी में क्यों आएगा?