बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एक ही 'चिराग' से अपना घर रोशन और नीतीश का घर जलाना चाहती है BJP- कांग्रेस - शक्ति सिंह गोहिल का लोजपा प्रकरण पर तंज

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि एनडीए इस बार बिना मुद्दे का चुनाव लड़ रही है. इनके शासन से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता महागठबंधन को सत्ता की चाभी सौपेंगी.

shakti singh gohil
shakti singh gohil

By

Published : Oct 18, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 5:33 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का रण पूरे जोरों पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. एनडीए में चिराग पासवान की लोजपा प्रकरण पर लगातार बयानबाजी जारी है. इस मामले में अब कांग्रेस ने भी तंज कसा है.

बीजेपी की साजिश
चिराग पासवान पर एनडीए के बड़े नेता लगातार कुछ न कुछ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जिस चिराग से अपना घर रोशन करना चाहती है, उसी चिराग से वो नीतीश का घर जलाना चाहती है. ये सब बीजेपी की साजिश है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महागठबंधन को सत्ता की चाभी
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि एनडीए इस बार बिना मुद्दे का चुनाव लड़ रही है. जनता की समस्या पर सत्ता में बैठे लोग कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इसीलिए लोगों ने अब बदलाव का मन बना लिया है. इनके शासन से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता महागठबंधन को सत्ता की चाभी सौपेंगी.

Last Updated : Oct 18, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details