पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राजधानी स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को मैराथन बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन के लिए नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, बैठक में इसी के तहत चर्चा की गई.
गांव स्तर तक सदस्यता अभियान
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के कार्यक्रम की तैयारी पर अहम रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा पार्टी की मजबूती के लिए कांग्रेस गांव स्तर तक सदस्यता अभियान चलाएगी, इसके अलावा प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग भी दी जाएगी.