बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बोले शाहनवाज - 'AAP बोलने की आजादी को खत्म करना चाहती है' - etv bihar news

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Aam Aadmi Party Convenor Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब की सरकार पुलिस को गलत निर्देश दे रही है. आप बोलने की आजादी को खत्म करना चाहती है जो भाजपा होने नहीं देगी. पढ़ें पूरी खबर...

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : May 6, 2022, 6:50 PM IST

पटना:बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा (BJP Spokesperson Tejinder Bagga) की गिरफ्तारी पर सियासी संग्राम बढ़ता ही चला जा रहा है. इस मामले में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आप पर जमकर निशाना (Shahnawaz Hussain Targeted AAP) साधा है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगााया है और इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही है. यह देश के लोग स्वीकार नहीं करेंगे थोड़ी सी सत्ता क्या मिल गई, आम आदमी पार्टी अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचल देना चाहती है.

ये भी पढ़ें-तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामला : दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को लेकर दिल्ली रवाना, मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

'लंबा-लंबा भाषण करने वाले अरविंद केजरीवाल का यह क्या तरीका है, क्या बोलने की आजादी नहीं है. तेजिंदर बग्गा के साथ जिस तरीके की हरकत पंजाब पुलिस ने की है, इसकी पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी. इस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करना बंद करें केजरीवाल. पंजाब की सरकार पुलिस को गलत निर्देश दे रही है. बोलने की आजादी को खत्म करना चाहती है जो भाजपा होने नहीं देगी. भाजपा इसको लेकर लंबी लड़ाई लड़ेगी. थोड़ी सी सफलता में अरविंद केजरीवाल सब कुछ भूल गए है जो आदमी को बोलने की स्वतंत्रता है. उस पर लगाम लगाना चाहते हैं, उन्हें पता नहीं की जनता सब देख रही है कि किस तरह आज अपने व्यवहार में बदलाव कर रहे हैं.'- शहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

क्या है पूरा मामला-गौरतलब है कि बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर पंजाब के पटियाला में केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस बग्गा को लेकर मोहाली जा रही थी लेकिन कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस की टीम ने रोक लिया. ताजा जानकारी के अनुसार तेंजिदर सिह बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस को कुरूक्षेत्र में रोक लिया गया है. कुरुक्षेत्र पुलिस ने पूछताछ के लिए तेजिंदर सिंह बग्गा को रोका है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम भी कुरुक्षेत्र पहुंची और तेजिंदर बग्गा को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई है. हालांकि पंजाब और दिल्ली पुलिस की कुछ टीमें अभी भी कुरुक्षेत्र के पीपली पुलिस थाने में ही हैं.

ये भी पढ़ें-फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज

ये भी पढ़ें-'2025 तक नीतीश कुमार रहेंगे एनडीए के सीएम, कोई मुंगेरी लाल के सपने न देखे..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details