पटना:बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा (BJP Spokesperson Tejinder Bagga) की गिरफ्तारी पर सियासी संग्राम बढ़ता ही चला जा रहा है. इस मामले में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आप पर जमकर निशाना (Shahnawaz Hussain Targeted AAP) साधा है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगााया है और इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हाथों में कठपुतली की तरह नाच रही है. यह देश के लोग स्वीकार नहीं करेंगे थोड़ी सी सत्ता क्या मिल गई, आम आदमी पार्टी अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचल देना चाहती है.
'लंबा-लंबा भाषण करने वाले अरविंद केजरीवाल का यह क्या तरीका है, क्या बोलने की आजादी नहीं है. तेजिंदर बग्गा के साथ जिस तरीके की हरकत पंजाब पुलिस ने की है, इसकी पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी. इस तरह से सत्ता का दुरुपयोग करना बंद करें केजरीवाल. पंजाब की सरकार पुलिस को गलत निर्देश दे रही है. बोलने की आजादी को खत्म करना चाहती है जो भाजपा होने नहीं देगी. भाजपा इसको लेकर लंबी लड़ाई लड़ेगी. थोड़ी सी सफलता में अरविंद केजरीवाल सब कुछ भूल गए है जो आदमी को बोलने की स्वतंत्रता है. उस पर लगाम लगाना चाहते हैं, उन्हें पता नहीं की जनता सब देख रही है कि किस तरह आज अपने व्यवहार में बदलाव कर रहे हैं.'- शहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री