पटना:उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) के सूबे में उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास रंग ला रहा हैं. बिहार ने इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure Of Bihar) के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. राज्य में जहां निर्बाध गति से लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. वहीं राज्य की सड़कें भी दुरुस्त है. कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) में अर्थव्यवस्था (Economy) चौतरफा चुनौतियों से जूझ रही है. बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य के सामने कई चुनौतियां हैं.
ये भी पढ़ें- '160 एकड़ में बनेगा मुजफ्फरपुर का मेगा फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग में आगे बढ़ेगा बिहार'
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों का दौरा कर उद्योगपतियों से मुलाकात कर चुके हैं. करोड़ों रुपए के निवेश के प्रस्ताव बिहार को मिले हैं. बिहार देश की उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है. इथेनॉल पॉलिसी को जहां मंजूरी दी गई है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन राज्य में उद्योग लगाने को लेकर लगातार चुनौतियों से जूझ रहे हैं.
उद्योग मंत्री ने रेल मंत्री से मिलकर बिहार के हस्तशिल्प खादी एवं हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री केंद्र खोलने के लिए रेलवे स्टेशन पर एक जगह उपलब्ध कराने की गुजारिश की है. उद्यमी योजना के तहत नियमों का सरलीकरण किया गया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दूसरे राज्यों के उद्योगपतियों से मुलाकात करते हैं. बिहार में उद्योग लगाने के लिए उनकोआमंत्रित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन में आ रही दिक्कतें हुई दूर, अब लोन लेना हुआ और आसान