पटना: बिहार की फेस पॉलिटिक्स अपने शबाब पर है. सीएम के रूप में एनडीए का चेहरा कौन होगा इसपर बीजेपी और जेडीयू के बीच किचकिच जारी है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर पार्टी नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी बड़ा बयान दिया है. बिहार के सवाल को बड़ी साफगोई से टालते हुए हुसैन ने कहा कि राज्य में एनडीए सरकार है और फिलहाल दूसरे राज्यों के चुनाव पर फोकस करना ज्यादा जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने एनआरसी पर भी अपनी राय साफ की.
बिहार की 'फेस पॉलिटिक्स' पर शाहनवाज हुसैन ने काटी कन्नी, बोले- फिलहाल दूसरे राज्यों के चुनाव पर फोकस
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार में चल रही फेस पॉलिटिक्स की आग और सुलगा दी है. नीतीश कुमार के नाम पर गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी बिहार के बारे में चर्चा जरुरी नहीं है. फिलहाल हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चुनाव है, पार्टी वहां फोकस कर रही है.
शाहनवाज हुसैन, बीजेपी प्रवक्ता
नीतीश कुमार के नाम पर गोलमोल जवाब
शाहनवाज हुसैन भी नीतीश कुमार के नाम पर गोलमोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि अभी बिहार के बारे में चर्चा जरुरी नहीं है. फिलहाल हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चुनाव है, पार्टी वहां फोकस कर रही है. हुसैन ने कहा कि राज्य का विकास कैसे हो और वह कैसे नंबर वन राज्य बने इसे लेकर प्राधानमंत्री चिंतित रहते हैं. पीएम की सोच है कि एक ऐसा बिहार बनाये जहां से बेरोजगारी दूर हो, ना कि लोग.
एनआरसी के मुद्दे पर भी शाहनवाज ने बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि एनआरसी सिर्फ असम के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हैं. जहां भी बांग्लादेशी घुसपैठिए है, उन्हें हम प्यार से उनके मुल्क वापस भेजेंगे. सभी को अपने देश से प्यार होना चाहिए. मुझे भी भारत से प्यार है और उन घुसपैठियों को भी अपने मुल्क बांग्लादेश से प्यार होना चाहिए.