नई दिल्ली/पटना:बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने आज अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) में बिहार दिवस (Bihar Day) का शुभारंभ किया और बिहार मंडप का उद्घाटन भी किया. इस दौरान उन्होंने वहां लगे विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया. इस मेले में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेटों से सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच ही एंट्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा
बिहार पवेलियन में कुल 41 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें कि 21 हैंडीक्राफ्ट और 20 स्टाल हथकरघा से जुड़े हैं. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी और उनके द्वारा सीता के जीवन पर बनाई गई डेढ़ लाख की कीमत की मिथिला पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. लीची जूस, भागलपुर सिल्क की साड़ियां, ठेकुआ आकर्षण का केंद्र बिहार पवेलियन में बना हुआ है.
बिहार पवेलियन में जूट कला, नालंदा का बाबन बूटी, पटना की टिकुली कला ने लोगों का दिल जीत लिया है. जूट की गुड़िया, ज्वेलरी, लॉकेट, बैग इत्यादि की खरीदारी लोग काफी कर रहे हैं. इनकी कीमत 100 से 300 रुपया तक है.