नयी दिल्ली: बिहार के उद्योग मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क यानी वैट कम करने का निर्णय लिया है. इसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की है. पेट्रोल एवं डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices) कम हुए हैं. जनता को इससे राहत मिली है. लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों ने अपने यहां वैट नहीं घटाया है. इससे लोगों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जनता को राहत नहीं दी जा रही है. यह दुखद है. कांग्रेस शासित राज्यों को वैट कम करना चाहिए. जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए थे तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे थे. अब केंद्र सरकार ने दाम में कटौती कर दी. पूरा देश खुश है लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में यह निर्णय नहीं लागू किया गया है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस शासित राज्यों में वहां की सरकार जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही हैं. क्या कांग्रेस के मुख्यमंत्री राहुल और प्रियंका की बात नहीं सुनते?