बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी' - शराबबंदी

बिहार में शराबबंदी (Liquor ban) कानून पर राजद के रवैये को लेकर शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद ने भी इस कानून का समर्थन किया था. आजकल राजद के लोग शराबबंदी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जो कि गलत है.

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी

By

Published : Nov 18, 2021, 7:09 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) कानून को लेकर सरकार ने समीक्षा (Review on Liquor Ban) की. उसके बाद कई निर्णय लिए गए. विपक्ष लगातार इसको लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है. शराबबंदी पर राजद के रवैये को लेकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शराब अच्छी चीज नहीं है. निश्चित तौर पर शराब का सेवन करना अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी को ललन सिंह का चैलेंज- 'हिम्मत है तो RJD अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी हटाने का करे वादा'

''बिहार में शराबबंदी है और यह कानून वर्ष 2016 में ही लागू किया गया था. जब कानून जब लागू हुआ था उस समय राजद ने भी इस कानून का साथ दिया था और समर्थन भी किया था. आजकल राजद के लोग शराबबंदी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जो कि गलत है. उन्हें भी सरकार का साथ देना चाहिए, जो बात उनके नेता ने सदन में कहा था कि ये जरूरी है, उसका वो पालन करें.''-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

शाहनवाज हुसैन का राजद पर हमला

उन्होंने कहा कि पूर्ण शराब बंदी के कानून को सख्ती से लागू किया जाना है और इसको लेकर सरकार सभी कदम उठा रही है. हम चाहते हैं कि लोगों में भी इसको लेकर जागरूकता हो. लोग भी जागरूक हो कि शराब का सेवन नहीं करना है, ये स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी पर सख्ती लाएगी रंग या चौकीदार और एसएचओ के भरोसे जीतेंगे जंग!

शराबबंदी को लेकर विपक्ष को भी अपना नजरिया बदलना होगा और समझना होगा कि शराबबंदी से समाज को काफी लाभ होगा और फिलहाल जो हालात शराबबंदी के बाद बिहार में है, उसमें अपराध और सड़क दुर्घटना में काफी कमी आयी है. समाज के सभी लोगों को इसके बारे में सोचना होगा.

बता दें कि शराबबंदी की समीक्षा से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से 15 सवाल पूछे थे. इसके अलावा आरजेडी ने सरकार पर आरोप भी लगाया है कि जहरीली शराब से हुई मौत की घटना में छोटी मछलियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. बड़ी मछलियों को सरकार बचा रही है. आए दिन शराब जो पकड़ी जा रही हैं उस पर भी तेजस्वी का आरोप है कि नेक्सस के छोटे आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. बड़े लोगों को सरकार बचा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details