बिहार

bihar

ETV Bharat / city

किसानों को भड़काने का काम कर रही है कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन - etv news

देश में कृषि कानून को लेकर गतिरोध बरकरार है. विवाद खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस (Farm Laws Repeal) ले लिया है, लेकिन कांग्रेस अभी भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगी है. इस पर शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz on repeal of Farm Law) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

शाहनवाज का कांग्रेस पर हमला
शाहनवाज का कांग्रेस पर हमला

By

Published : Dec 1, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 4:21 PM IST

पटना:देशभर में कृषि कानून को लेकर विवाद (Controversy over Farm Law) बरकरार है. संसद में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 (Farm Laws Repeal Bill 2021) पारित हो गए. केंद्र सरकार ने कृषि कानून को वापस ले लिया है, लेकिन किसान अभी आंदोलन पर बैठे हैं और कांग्रेस (Congress) पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाया हुआ है. जिसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला (BJP attack on Congress) है.

ये भी पढ़ें-farm laws repeal : बिल संसद में बिना चर्चा के पारित, राहुल बोले- डरती है सर

कृषि कानून पर बखेड़ा जारी है, विवाद खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया है. लेकिन, एमएसपी को लेकर कांग्रेस पार्टी सियासत कर रही है और किसान भी आंदोलन पर बैठे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain attack on Congress) ने कहा कि विपक्ष कृषि कानून पर बेवजह राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार ने कानून को वापस ले लिया है. जिसके बाद इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है.

देखें रिपोर्ट

''पहले कहा जा रहा था कि बगैर बहस किए हुए कानून पारित कर दिया गया. अब जब कृषि कानून को वापस ले लिया गया है, तब बहस की बात की जा रही है. जब कानून वापस ही हो गया है, तब बहस का क्या मतलब रह जाता है. कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है, देश की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी.''-शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

ये भी पढ़ें-संसद में हंगामे पर नकवी बोले- विपक्ष को केवल अपनी राजनीति करनी है

बता दें कि कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो गए हैं. विधेयकों को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य सभा में (Agriculture Minister Tomar Rajya Sabha) पेश किया. कृषि कानून वापस होने का बाद भी कांग्रेस सरकार पर हमलावर है और विधेयक पर चर्चा के लिए अड़ी रही. इस पर सरकार ने कहा कि विपक्ष रिपील पर भी राजनीति कर रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 1, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details