पटना:देशभर में कृषि कानून को लेकर विवाद (Controversy over Farm Law) बरकरार है. संसद में विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 (Farm Laws Repeal Bill 2021) पारित हो गए. केंद्र सरकार ने कृषि कानून को वापस ले लिया है, लेकिन किसान अभी आंदोलन पर बैठे हैं और कांग्रेस (Congress) पार्टी ने सरकार पर दबाव बनाया हुआ है. जिसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला (BJP attack on Congress) है.
ये भी पढ़ें-farm laws repeal : बिल संसद में बिना चर्चा के पारित, राहुल बोले- डरती है सर
कृषि कानून पर बखेड़ा जारी है, विवाद खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया है. लेकिन, एमएसपी को लेकर कांग्रेस पार्टी सियासत कर रही है और किसान भी आंदोलन पर बैठे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain attack on Congress) ने कहा कि विपक्ष कृषि कानून पर बेवजह राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार ने कानून को वापस ले लिया है. जिसके बाद इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है.