बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आर्केस्ट्रा की आड़ में गंदा काम, बिहार से मुंबई तक 'बुआ' करती थी सप्लाई, सफेदपोशों के पास भी जाती थीं नाबालिग

बिहार के बिक्रमगंज के धनगाई में आर्केस्ट्रा ( Orchestra )की आड़ में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला दलाल भी शामिल है, जिसे 'बुआ' कहकर बुलाया जाता है. पढें पूरी खबर

By

Published : Jul 21, 2021, 11:10 PM IST

abcd
abcd

पटना: बिहार पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट ( Sex Racket ) का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का तार बिहार से मुंबई तक है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 'जेल करावेगी रे छोरी जेल करावेगी... रे छोरी तू मरवावेगी...और हुई फायरिंग'

पुलिस के अनुसार, यह रैकेट बिहार से लेकर मुंबई तक बड़े-बड़े सफेदपोश लोगों के पास लड़कियों की सप्लाई करते थे. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में एक महिला दलाल भी शामिल है. बताया जा रहा है कि 'बुआ' नाम से चर्चित यह महिला अपने पार्टनर और बाउंसर के साथ मिलकर लड़कियों को इस दलदल में उतारती थी.

दरअसल, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक मासूम बच्ची किसी तरह इनके चंगुल से आजाद होकर पटना पहुंच गई. पटना पहुंचते ही उसने जो खुलासे किए, उससे पुलिस हिल गई. फिर 14 साल की इस बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने लाया गया. बच्ची के बयान पर बाल कल्याण समिति ने पटना एसएसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- Bhojpur में तमंचे पर डिस्को: कट्टा लहराती दिखी डांसर, बंदूक की नली में पैसे फंसाकर दे रहे थे लोग

दरअसल, पूरा मामला रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना इलाके के धनगाई का है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल धनगाई पहुंची. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती, उससे पहले ही किशोरी की छोटी बहन ( 12 ) की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने यहां से 9 लड़कियों को बरामद किया, जिनमें 6 नाबालिग हैं. पुलिस के अनुसार, छुड़ाई गई लड़कियां मुजफ्फरपुर, रोहतास और रक्सौल की हैं. फिलहाल इन्हें आश्रय गृह में रखा गया है.

पुलिस के अनुसार, इस रैकेट का नेटवर्क मुजफ्फरपुर, रक्सौल से लेकर नेपाल और मुंबई तक फैला हुआ है. पुलिस की गिरफ्त में आयी महिला दलाल लड़कियों को अच्छी कंपनी में नौकरी और पढ़ाई का झांसा देकर आर्केस्ट्रा में शामिल करती थी और लड़कियों को पहले वह मुम्बई स्थित अपने घर में रखती थी. कुछ दिन बाद उन्हें मुम्बई के डांस बार में सप्लाई करती थी.

ये भी पढ़ेंःBhojpur Crime News: नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला दलाल रेखा देवी के साथ शंकर नट, गोपाल नट, विकास और सोनू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 71 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. साथ ही ये भी पता कर रही है इस धंधे में और कौन-कौन सफेदपोश शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details