पटना: राजधानी पटना में जिस्मफरोशी का धंधा एक बार फिर फलता-फूलता नजर आ रहा है. ताजा मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेव पथ के एक अपार्टमेंट का है. यहां पुलिस ने छापेमारी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex racket busted in Patna) किया है. वहां से 4 युवतियों और 3 युवकों को गिरफ्तार (4 girls and 3 youths arrested in Panta) किया है. पुलिस को यहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिलेहैं. छापेमारी के बाद सभी को हिरासत में लेकर पुलिस एयरपोर्ट थाना पहुंची. उसके बाद एयरपोर्ट थाना पर पटना के एसएसपी, सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की.
दरअसल, शनिवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेवपथ इलाके के बेहद पॉश इलाके में छापेमारी कर अपार्टमेंट से युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया. आशंका जताई जा रही है कि पकड़ में आई युवतियां देह व्यापार के धंधे में संलिप्त हैं. हालांकि इस मामले पर पटना पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोधगया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शहर के कई सफेदपोश और डॉक्टर धंधे में शामिल