बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, अब तक 5 लोगों की मौत - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत (Several Died In Thunderstorm In Bihar) हो गयी है. पूर्णिया, सहरसा, लखीसराय और मुंगेर में ठनका का कहर देखने को मिला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Thunderstorm In Bihar
Thunderstorm In Bihar

By

Published : Jun 21, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 8:29 PM IST

पटना : बिहार में वज्रपात से लगातार लोगों की मौत (Thunderstorm in Bihar) हो रही है. एक बार फिर से प्रदेश में आसमानी कहर टूटा है. बिहार में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक घर जलकर राख हो गया है. बता दें कि शनिवार और रविवार को 48 घंटे में 17 लोगों की मौत हो गयी थी.

ये भी पढ़ें - बिहार में 2 दिनों में आंधी और वज्रपात से 17 लोगों की मौत, आश्रितों को मिलेंगे 4-4 लाख

वज्रपात से पूर्णिया में दो लोगों की मौत : पूर्णिया में दो लोगों की मौत हो गयी. रूपौली थाना क्षेत्र के कंकला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजा की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त लक्ष्मण और हिमांशु के रूप में हुई है. हिमांशु की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है. वह गांव के ही स्कूल में दूसरी क्लास का छात्र था.

बताया जाता है कि लक्ष्मण अपनी पत्नी, बेटी और भतीजा के साथ खेत में हल्दी रोपने का काम कर रहे थे. बारिश शुरू होते ही कई लोग बगल के एक घर में छुप गए, जब तक चाचा-भतीजा छिपने के लिए घर तक पहुंच पाते. उससे पहले ही आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.

''परिवार के सभी सदस्य खेत में हल्दी रोपनी का काम कर रहे थे. अचानक उसी समय आसमान में बादल घिर गए और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश शुरू होते ही सभी लोग बगल के एक मकान में जाकर छिप गए. बच्चा हिमांशु और लक्ष्मण जब तक बचने के लिए मकान तक पहुंच पाते आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई. परिवार के लोग दोनों को स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत बताया.''- मुकेश, मृतक लक्ष्मण का बड़ा भाई

जमुई की मुस्कान की लखीसराय में मौत :वहीं दूसरी तरफ जमुई के गिद्धौर की रहने वाली मुस्कान कुमारी की मौत भी वज्रपात से हो गयी. वह पिछले 6 महीने से लखीसराय में अपने ननिहाल में रह रही थी. चानन प्रखंड के भंडार गांव में बारिश के दौरान वह कपड़ा उठाने गयी थी तभी ठनका की चपेट में आ गयी. जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी और उसकी मौत हो गयी.

सहरसा में युवक की मौत : सहरसा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 साल के मासूम की मौत हो गई. मृतक कुंदन जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला था. खगड़िया में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में यह हादसा हुआ. मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय मणि कुमार रजक के रूप में हुई है.

मुंगेर में लगी आग :इसके अलावा मुंगेर में एक घर वज्रपात की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया. आग लगने से घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. कोतवाली थाना क्षेत्र में यह घटना घटी. गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य जमुई में अपने रिश्तेदार के घर पूजा समारोह में शामिल होने गए थे, अगर रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Jun 21, 2022, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details