पटना :बिहार में अभी शिक्षा विभाग की ओर से छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया समाप्त कर ली गयी है. वहीं 7 वें चरण के नियोजन ((7th phase Teacher Recruitment) को लेकर मांग भी उठने लगी है. इसी बीच जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Chowdhury) ने कहा कि रिक्तियों की संख्या मालूम होने के बाद सातवें चरण के नियोजन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें - शिक्षक नियोजन पर सरकार के कदम से अभ्यर्थी खुश, कहा- अधिसूचना जारी नहीं हुई तो फिर उठाएंगे कदम
''बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन की समाप्ति के बाद हम लोगों ने सातवें चरण के नियोजन के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. एक संभावित टाइमलाइन भी बनाया गया है. जुलाई तक प्रक्रिया पूरी होने का अनुमान है, जिसमें छठे चरण के नियोजन में जो भी रिक्तियां बच गई हैं उसके अलावा सातवें चरण के लिए सभी नियोजन इकाइयों से रिक्तियों के लिए गणना कराकर सभी रिक्तियां एकत्रित करना है. यह सब जल्द शुरू हो जाएगा.''- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार