पटना:बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू हो, किंतु कोई भी दिन ऐसा नहीं जब भारी मात्रा में शराब और शराबी न पकड़ाता हो. राजधानी पटना के पत्रकार नगर पुलिस ने शराब के नशे में धुत बैंक मैनेजर सहित सात लोगों को गिरफ्तार (Seven Arrested Drinking Alcohol in Patna) किया है. सभी सात लोगों को दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पकड़ा है. इनमें नगर निगम के जूनियर ठेकेदार, बैंक कर्मी, समेत सात लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : गौरीचक थाने में शराब पार्टी करने वाले मुंशी पर शिकंजा, वीडियो के आधार पर FIR दर्ज
बताया जाता है कि पत्रकार नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में शराब पार्टी चल रही है. इस सूचना पर पुलिस ने कई जगहों पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने एक जगह से चार युवकों को गिरफ्तार किया. सभी पार्टी कर रहे थे और शराब के नशे में धुत (students arrested for consuming liquor) थे. पुलिस के मुताबिक चारों युवक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है.
वहीं दूसरी घटना पत्रकार नगर के 90 फिट रोड की है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन शराबी को नशे की हालत पकड़ा है. इनमें एक बैंक मैनेजर, एक ठेकेदार भी शामिल हैं. जब पुलिस ने इनसे पूछताछ कि तो पता चला कि सभी शराब पार्टी कर घर लौट रहे थे. लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए. पुलिस ने ब्रेथ एनलाइजर से सभी के शराब पीने की पुष्टी की है. जिसके बाद उनको हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया हैं.