बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रिमझिम हत्याकांडः छोटी बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'अभी तक नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट'

रिमझिम हत्याकांड मामले में उनकी छोटी बहन श्वेता पाठक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. जब भी कॉल करती हूं तो कोई भी कॉल नहीं उठाते हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

रिमझिम हत्याकांड के पोस्टमार्टम के लिए भटक रही है बहन श्वेता पाठक
रिमझिम हत्याकांड के पोस्टमार्टम के लिए भटक रही है बहन श्वेता पाठक

By

Published : Dec 19, 2021, 11:00 PM IST

पटना: बिहार में पटना के चर्चित रिमझिम चतुर्वेदी मर्डर केस में पुलिस पर रिमझिम की बहन ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. दरअसल रिमझिम की छोटी बहन श्वेता पाठक ने केस के आईओ के साथ नौबतपुर के थानेदार पर गंभीर आरोप लगाया है. रविवार को श्वेता ने बताया कि रिमझिम हत्याकांड (Rimjhim Murder Case) में क्या डेवलपमेंट है और किस तरह की जांच चल रही है. इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. पुलिस की तरफ से इस बारे में इस हत्याकांड मामले में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- रिमझिम हत्याकांड का खुलासा, 4 लाख की सुपारी लेकर 6 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

'केस के इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को बार-बार फोन करने पर भी वो न तो उनका कॉल रिसीव करते हैं और न ही मैसेज का कुछ रिप्लाई देते हैं. अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस ने रिमझिम के परिजनों को नहीं दिया है. बड़ी बहन रिमझिम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिए 8 बार नौबतपुर थाना आई पर तब भी उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई.'-श्वेता पाठक, मृतका रिमझिम की बहन

रिमझिम हत्याकांड के पोस्टमार्टम के लिए भटक रही है बहन श्वेता पाठक

रिमझिम की छोटी बहन श्वेता बताती हैं कि इस मामले को लेकर उन्होंने संबंधित SP को भी मैसेज किया लेकिन उनकी तरफ से भी कोई रिप्लाई नहीं आया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र की कहानी बताई, वो पूरी तरह से झूठी है. अभी तक इस केस की FIR कॉपी पुलिस ने अभी तक नहीं दी है. श्वेता पाठक कहती हैं कि वो इस मामले में केस आईओ के खिलाफ पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मिलकर कंप्लेन करेंगी. केस आईओ को बदलकर इस हत्याकांड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों से साझा करेंगी.

बता दें कि 24 नवंबर को हत्या के दो दिन बाद रिमझिम हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में रिमझिम हत्याकांड से जुड़े कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में उपयोग किये गए देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया था. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि रोहित नाम के एक युवक को दो साल पूर्व रिमझिम चतुर्वेदी से जान पहचान हुई थी. वह झाड़-फूंक के साथ-साथ तंत्र-मंत्र का काम भी किया करती थी. रोहित ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो रिमझिम ने उसे बर्बाद करने की धमकी दी थी. जिसके बाद नौबतपुर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

यह भी पढ़ें- पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, मंगलवार देर शाम घर से निकली थी रिमझिम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details