बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी में 50 एकड़ में होगी गरमा मूंग की खेती, अनुदानित दर पर किसानों के लिए बीज उपलब्ध - Seed distribution

मसौढ़ी प्रखंड में कृषि विभाग किसानों को गरमा मूंग का बीज अनुदानित दर पर पर उपलब्ध करा रहा है. एक किसान को अधिकतम 1 एकड़ के लिए 8 किलो ग्राम मूंग का बीज दिया जा रहा है.

खेतों में गरमा मूंग
खेतों में गरमा मूंग

By

Published : Mar 20, 2021, 7:11 PM IST

पटना: गेहूं की कटनी के बाद खाली पड़े खेतों में गरमा मूंग लहलहाएगा. गरमा मूंग की खेती को लेकर जिला कृषि विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. मसौढ़ी प्रखंड में कृषि विभाग किसानों को गरमा मूंग का बीज अनुदानित दर पर पर उपलब्ध करा रहा है. बीज वैसे किसानों को दिया जा रहा है, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था.

मौसम में 50 एकड़ में गरमा मूंग की खेती कराने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीज वितरण का कार्य अंतिम चरण में है. एक किसान को अधिकतम 1 एकड़ के लिए 8 किलो ग्राम मूंग का बीज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज

बता दें कि मूंग की खेती के लिए दोमट एवं बलुई दोमट भूमि सर्वोत्तम होती है. भूमि में उचित जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चहिए. मूंग की बुवाई 15 जुलाई तक कर देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details