बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Mahashivratri 2022: चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी, पूजा समितियों के साथ जिला प्रशासन ने की बैठक - महाशिवरात्रि के दौरान पचना में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी

पटना में कोरोना पाबंदियों के बाद बाद पहली बार बड़े पैमाने पर महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर जुलूस, झांकी और मंदिरों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Security During Mahashivratri 2022) किये जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Meeting Mahashivratri Arrangement
Meeting Mahashivratri Arrangement

By

Published : Feb 24, 2022, 10:15 AM IST

पटनाः1 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि महोत्सव 2022 मनाया जायेगा. कोरोना संक्रमण के पाबंदियों के समाप्ति के बाद इस वर्ष महाशिवरात्रि का आयोजन पटना सहित पूरे बिहार में भव्य रूप से किया जायेगा. महाशिवरात्रि की तैयारी मंदिरों में व्यापक पैमाने पर की जा रही है. वहीं इस अवसर फूल प्रूफ सुरक्षा (Security Will be Tight During Mahashivratri 2022 In Patna) सहित अन्य व्यवस्था के लिए जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि 2022 की तैयारी को लेकर पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान तय किया गया कि पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र से निकलने वाली झांकियों की जवाबदेही उस क्षेत्र के थानाध्यक्षों की होगी. महाशिवरात्रि के दौरान कंट्रोल रूम, चिकित्सा शिविर, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन दल की व्यवस्था और साफ सफाई की समुचित व्यवस्था संबंधित पदाधिकारी पूजा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर करेंगे.


वहीं महाशिवरात्रि से पूर्व पटना जिला अधिकारी और पटना एसएसपी 26 फरवरी को प्रमुख आयोजन स्थलों का जायजा लेंगे. महाशिवरात्रि के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों और चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. समारोह स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. महाशिवरात्रि का मुख्य आयोजन पटना के बेली रोड पर स्थित खाजपुरा शिव मंदिर सहित अन्य जगहों पर होता है.

ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि को लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों से लेकर गली मोहल्ले तक के शिव मंदिरों का सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है. राजधानी पटना में महाशिवरात्रि के मौके पर 2 दर्जन से अधिक शिव बारात विभिन्न इलाकों से निकाली जाएगी और प्रत्येक झांकियों में 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति के दर्शन करवाए जाएंगे. झांकियों में गंगा-आरती के साथ-साथ आर्ट ऑफ लिविंग की झांकियों को भी इस वर्ष महाशिवरात्रि के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में तीन दिवसीय अंग नाट्य महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरी छटा, देखें तस्वीरें...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details