बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: निजी नावों से छठ घाटों की सुरक्षा, नावों पर लगा जिला प्रशासन का बैनर - जिला प्रशासन

पटना के घाटों पर छठ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. छठ घाटों पर निजी नाव के जरिए सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. पटना घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी तैनात है.

घाट

By

Published : Nov 1, 2019, 6:39 PM IST

पटना: राजधानी में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगा किनारे छठ घाट पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पटना जिला अधिकारी कुमार रवि ने छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर निजी नावों की मदद लेने की बात कही थी. गंगा नदी में निजी नाव का परिचालन शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

निजी नाव पर जिला प्रशासन का लगा बैनर

नावों पर लगा जिला प्रशासन का बैनर
गंगा नदी में घाटों पर एनडीआरएफ की नावों के अलावे कई निजी नाव चल रहे हैं. उन नावों पर जिला प्रशासन का बैनर लगा हुआ है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए निजी गोताखोरों की भी तैनाती की है, ताकि गंगा नदी में उतरने वाले छठ व्रतियों को पूरी सुरक्षा दी जा सके.

निजी नाव से घाट पर सुरक्षा

सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद
गंगा नदी में बैरिकेडिंग के आगे बड़ी संख्या में निजी नाव चल रहे हैं. छठ पर्व में व्रतियों की सुरक्षा को लेकर सभी घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन कई प्राइवेट नावों के जरिए आम लोगों और छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए पटना के गंगा नदी में मुस्तैद दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details