बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दीवाली और छठ पर्व को लेकर अलर्ट.. पटना जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा.. एंटी बम स्क्वॉड तैनात - दीपावली

दीपावली और छठ पूजा को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में भी जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा कई कदम उठाये गये हैं .

पटना जंक्शन पर जांच
पटना जंक्शन पर जांच

By

Published : Oct 17, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 8:26 PM IST

पटनाः दिल्ली में आतंकी की गिरफ्तारी और त्योहारों का मौसम जारी है. इसको देखते हुए पटना जंक्शन (Patna Junction) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है. जंक्शन पर पर प्रवेश से पूर्व यात्रियों की लगातार सघन तालाशी ली जा रही है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर आरपीएफ और जीआरपी ने सक्रियता भी बढ़ा दी है.

इन्हें भी पढ़ें- ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा यात्री कर रहे हैं सफर, अधिक किराया वसूली के बावजूद रेलवे लापरवाह

पहले के अनुभव और खुफिया इन पुट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि त्योहारों के समय कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं.

देखें वीडियो..

बम निरोधक दस्ते की ओर से जंक्शन वेटिंग हाल में बैठे यात्रियों के बैग और थैले की भी जांच की जा रही है. इसके अलावा जीआरपी प्रभारी और आरपीएफ प्रभारी नेतृत्व में में भी टीम सघन जांच कर रही है. इसके आलावा रेलवे की ओर से मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट का टीम लीडर ही निकला मास्टर माइंड.. पुलिस ने 16 लाख की लूट का किया खुलासा.. रकम बरामद


पुलिस टीम की ओर से जंक्शन के प्लेटफार्म, वाहन पार्किंग एरिया और टिकट काउंटर पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा बाहर से आने वाले और भेजे जाने वाले पार्सल पैकेटों की भी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच और कोविड टीकाकरण की व्यवस्था गेट नंबर 3 पर की गई है. आगामी दीपावली और छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में भी जवानों की तैनाती की गई है. साथ-साथ टिकट के गोरखधंधे पर भी आरपीएफ नजर बनाये हुए है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

Last Updated : Oct 17, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details