पटना: बिहार और झारखंड में पूर्ण रूप से नक्सलियों का खात्मा करने को लेकर लगातार अभियान (Operation to eliminate Naxalites) चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation in Bihar and Jharkhand) में जुटे सुरक्षाबलों के साथ-साथ देश की कई खुफिया एजेंसियां नक्सलियों का खात्मा करने में जुटी हैं. देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनआईए भी अब नक्सलियों को लेकर हाथ-धोकर पड़ गई है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ खुफिया एजेंसी द्वारा छोटे नक्सलियों के अलावा बिहार-झारखंड के पांच बड़े नक्सलियों की गिरफ्तारी (Arrest of five Naxalites of Bihar-Jharkhand) अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गुड्डू यादव गिरफ्तार, आजिमगंज पंचायत के मुखिया हत्याकांड सहित कई मामलों में थी तलाश
बिहार और झारखंड समेत पांच राज्यों को अलर्ट: दरअसल, उनका मानना है कि ये 5 बड़े नक्सली पकड़े गए तो बिहार और झारखंड से नक्सलियों का खात्मा होना तय है. झारखंड की खुफिया एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चौंकाने वाली जानकारी दी है. खुफिया इनपुट की मानें तो राज्य के 3 जिलों में एक-एक करोड़ के तीन इनामी माओवादी कैम्प कर रहे हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी के अलर्ट के बाद बिहार और झारखंड समेत पांच राज्यों को अलर्ट किया गया है. खुफिया एजेंसी बिहार झारखंड में सक्रिय कुछ खास नक्सलियों की तलाश (Security agencies are looking for five Naxalites) में जुटी है. इनमें पहला नाम प्रमोद मिश्रा उर्फ वन बिहारी उर्फ सोहन का है. प्रमोद मिश्रा उर्फ वन बिहारी नक्सलियों के मध्यजोन को संभालता हैं. इन दिनों संगठन को फिर से सक्रिय करने में जुटा हुआ है.
एक करोड़ का इनामी है मिसिर बसेरा: दूसरे बड़े बड़े नक्सली नाम मिसिर बसेरा और सुनीमेल उर्फ भास्कर है. दरसल, झारखंड के सारंडा इलाके में सक्रिय सुनीमेल भाकपा माओवादी संगठन में अहम जिम्मेदारी संभालता है. मिसिर बसेरा माओवादियों का सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. वह पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित सारजमबुरु के जंगल में है. माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य नक्सली मिसिर बसेरा एक करोड़ का इनामी है.
अनल उर्फ तूफान भी खुफिया एजेंसियों के निशाने पर: एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बसेरा उर्फ भास्कर 2017 में उड़ीसा में घुसने की खबर मिली थी. इसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ सक्रिय हो गई थी. तीसरा बड़ा नाम पति राम मांझी का है जो माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य है. इसकी गतिविधियां सरायकेला खरसावां के कुचाई थाना क्षेत्र के गादीकिदा में बताई जाती है. इस पर भी एक करोड़ का इनाम है. सरायकेला और खरसावां में सक्रिय पतिराम मांझी उर्फ अनल उर्फ तूफान भी खुफिया एजेंसियों के निशाने पर है.
आपको बता दें कि एक करोड़ के इनामी नक्सली अन्नदा उर्फ पति राम मांझी के नाम पर राज्य के अफसरों से रंगदारी मांगी जा रही है. रांची सहित कई जिलों में पदस्थापित राज्यसेवा के पदाधिकारियों से एक व्यक्ति एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी के नाम पर लेवी की मांग रहा है. चौथा बड़ा नाम प्रयाग मांझी उर्फ विवेक का है. माओवादियों की सेंट्रल कमेटी के सदस्य विवेक के गिरिडीह के पारसनाथ पहाड़ी पर सक्रिय होने की जानकारी मिल रही है.