पटनाःराजधानी पटना में सोमवार कोशिक्षक नियोजन की मांग को लेकर हंगाम के बाद पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह(Dr Chandrashekhar Singh)ने मंगलवार से अगले 3 दिनों 23 से 25 अगस्त तक के लिए धारा 144 लागू करने की घोषणा (Section 144 In Patna For 3 Days) कर दी है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि राजधानी पटना में अगले 3 दिनों तक धारा 144 लागू (Section 144 Implemented In Patna) रहेगा. इस दौरान धरणा के लिए तय स्थान गर्दनीबाग को छोड़कर पटना सदर अनुमंडल के किसी इलाके में धरना, प्रदर्शन या जुलूस की अनुमति नहीं होगी.
पढ़ें- शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, शिक्षा मंत्री की अपील.. थोड़ा वक्त दें
"राजधानी पटना में अगले 3 दिनों तक 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू रहेगा. धरणा के लिए तय स्थान गर्दनीबाग को छोड़कर पटना सदर अनुमंडल के किसी इलाके में धरना, प्रदर्शन या जुलूस की अनुमति नहीं है. डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, बेली रोड, बोरिंग रोड इत्यादि जगहों पर धरना, प्रदर्शन या जुलूस की अनुमति नहीं है. पटना में लाठी चार्ज मामले की जांच की जा रही. दोषियों पर रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी. छात्रों से अपील है कि वे उचित फोरम में अपनी बात रखें. धरणा के लिए तय स्थान पर ही धरना-प्रदर्शन करें." -डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना जिला अधिकारी