पटना: बिहार में 90,762 प्राथमिक शिक्षक नियोजन(Primary Teacher Recruitment) में दो दौर की काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थी तीसरे दौर की काउंसलिंग (Counseling) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बारे में बड़ा अपडेट यह है कि अभी दूसरे दौर की काउंसलिंग ही पूरी नहीं हुई है. शिक्षा विभाग की शुक्रवार को हुई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी इस बात की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें-शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव: प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक का तबादला
'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है. बैठक में इस बात की पुष्टि हुई है कि दूसरे चरण में 1104 नियोजन इकाइयां ऐसी हैं, जहां काउंसलिंग विभिन्न वजहों से नहीं हो पाई थी. 2 अगस्त से 13 अगस्त के बीच दूसरे दौर की काउंसलिंग हुई है. लेकिन 1104 नियोजन इकाइयों में अलग-अलग वजहों से काउंसलिंग नहीं होने के कारण करीब 11000 पदों पर नियोजन का काम बाकी है.'-संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
उन्होंने कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए समीक्षा करने के बाद पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेंगे. जिसके बाद दूसरे दौर की काउंसलिंग की तिथि निर्धारित होगी.