पटना: मंगलवार को शुरु हुआ रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है. राजधानी के मिलर स्कूल ग्राउंड में शुरू हुए कुशवाहा के अनशन को महागठबंधन का समर्थन मिल रहा है. सभी दलों के शीर्ष नेता अनशन स्थल पहुंचे. हालांकि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव यहां नजर नहीं आए. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जबतक बिहार सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तबतक उपेंद्र कुशवाहा का आमरण अनशन चलता रहेगा.
मिल रहा महागठबंधन का समर्थन
उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन में हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और वीआईपी नेता मुकेश सहनी शामिल हुए. आरजेडी की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और विधायक रामानंद ने कुशवाहा के अनशन को समर्थन दिया.
उपेंद्र कुशवाहा के अनशन का आज दूसरा दिन अनशन के पहले ट्वीट के जरिए सीएम पर तीखा हमला
अनशन के पहले कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. ट्वीट में रालोसपा अध्यक्ष ने लिखा है कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, माना कि उपेंद्र कुशवाहा से आपकी कोई राजनीतिक ईर्ष्या-द्वेष होगी, लेकिन बिहार के लाखों बच्चों के भविष्य से कैसा ईर्ष्या-द्वेष ? आज इन नन्हें बच्चों के हाथों में कलम की बजाए शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार की तख्तियां क्यों ? अपनी ज़िद छोड़िए!. इसके बाद ही कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे.
केंद्रीय विद्यालय के लिए कुशवाहा का अनशन
बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के मुद्दे पर आमरण अनशन पर हैं. उनका आरोप है कि केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के बाद भी नवादा और औरंगावाद में बिहार सरकार जमीन नही दे रही है. इसीलिए केंद्रीय विद्यालय नही खुल पा रहा है.