पटना:बिहार के पटना जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड (Cold Weather In Bihar) के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा स्कूल टाइमिंग में (School Timing Change In Patna) परिवर्तन किया गया है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन के साथ ठंड ने बढ़ाई बच्चों की चिंता, तापमान गिरने पर प्रशासन ले सकता है यह निर्णय...
जिले के सभी विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 3:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाया गया है. यह आदेश 21 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी/ सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ सभी थानाध्यक्ष को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया है.