बिहार

bihar

ETV Bharat / city

समस्तीपुर: SBI के CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने काटा बवाल - ताबड़तोड़ फायरिंग

घटना के बारे में कहा जा रहा है कि सीएसपी संचालक संत कुमार ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई.

परिजन

By

Published : Sep 2, 2019, 4:45 PM IST

समस्तीपुर:जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी गांव में अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक सीएसपी संचालक संत कुमार जेडीयू नेता और सांगठनिक चुनाव के उजियारपुर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी थे.

अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि सीएसपी संचालक संत कुमार ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई.

घटना से आक्रोशित लोग

परिजनों ने किया हंगामा
सीएसपी संचालक की हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 को जाम कर दिया. परिजनों ने एसपी को बुलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद लोगों का गुस्सा देखकर दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, घटना के काफी देर बाद लोग शांत हुए.

हंगामा कर रहे ग्रामीणों की मांग:

  • सीएसपी संचालक के आश्रितों को मुआवजा
  • परिवार के एक सदस्य को नौकरी
  • अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details