पटना: बीजेपी ने बिहार में खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दुबे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे. इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.
बिहार: राज्यसभा उपचुनाव में BJP के सतीश चंद्र दुबे होंगे NDA उम्मीदवार - Samrat Chaudhary
राजद नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. बीजेपी ने पूर्व सांसद सतीश चंद्र दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से प्रेम रंजन पटेल ने पहले ही जीत का दावा पेश कर दिया है.
राम जेठमलानी के निधन पर खाली हुई सीट
राजद नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. पार्टी की ओर से प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पहले ही जीत का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि एनडीए चुनाव लड़ेगा और जीत भी दर्ज करेगा.
सहयोगी जेडीयू की मदद से जीत दर्ज करेगी बीजेपी
दरअसल खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के पास संख्या बल की कमी है, लेकिन सहयोगी जेडीयू की मदद से वह अपने उम्मीदवार को जीत दिला सकती है. उम्मीदवारी के लिए लंबे समय से पार्टी में सतीश चंद्र दुबे, सम्राट चौधरी और देवेश कुमार के नाम पर मंथन का दौर चल रहा था. आखिरकार सतीश चंद्र दुबे के नाम पर सहमति बन गई है.