बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में धूमधाम से मनायी जा रही है बंसत पंचमी, छात्राओं ने की मां शारदे की पूजा

आज बसंत पंचमी है. (Saraswati Puja 2022) इस मौके पर मां सरस्वती की पूजा-आराधना कर सभी छात्राओं ने कोरोना काल मे पढ़ाई बाधित न होने की मां से प्रार्थना की. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल में सबसे ज्यादा युवाओं और छात्रों को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

धूम-धाम से मनाया जा रहा है बंसत पंचमी
धूम-धाम से मनाया जा रहा है बंसत पंचमी

By

Published : Feb 5, 2022, 4:06 PM IST

पटना:आज पूरे देश भर में मां सरस्वती की पूजा (Basant Panchami Festival) की जा रही है. राजधानी पटना के शिक्षण संस्थानों मेंसरस्वती पूजा धूमधाम (saraswati puja celebration in patna) से मनाई जा रही है. कोरोना काल में सभी छात्राओं ने पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती से करोना संक्रमण में पढ़ाई बाधित ना होने की प्रार्थना की. छात्रों ने ज्ञान की देवी से बेहतर शिक्षा और कोरोना से बचाए रखने की विनती की. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण में सबसे ज्यादा युवाओं और छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

आपको बताएं कि सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहने से पढ़ाई चौपट हो चुकी है. शहरों में किसी तरह ऑनलाइन पढ़ाई से सभी बच्चे स्टडी कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट नहीं रहने से पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में हर शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संक्रमण काल में छात्र-छात्राओं को पढ़ने में परेशानी हो रही है. इसे दूर करने के लिए छात्र सरस्वती मां से प्रार्थना कर रहे हैं. ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आज के दिन हर कोई मां से ज्ञान, बल, बुद्धि, साहस, शौर्य के लिए आराधना कर रहा है. सबसे ज्यादा हर शैक्षणिक संस्थानों मे छात्र-छात्राओं के द्वारा मां से प्रार्थना की जा रही है कि कोरोना काल मे पढ़ाई बाधित ना होने दें.

बता दें कि आज देश भर में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत करने के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन छात्र-छात्राएं विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. शास्त्रों में बसंत पंचमी के दिन कई नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं.

ये भी पढ़ें-गायघाट बालिका गृह कांड को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार से 7 फरवरी तक पूरी स्थिति का मांगा ब्यौरा

ये भी पढ़ें-बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एक्टिव हुए सीएम नीतीश, 9 फरवरी को करेंगे समीक्षा बैठक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details