बिहार

bihar

ETV Bharat / city

महिला वार्ड सदस्य की CM से गुहार, हुजूर... सफेद कागज पर साइन करने को कहते हैं मुखिया, मारने की देते हैं धमकी - Saran

बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन समस्याओं का तत्काल निपटारा कर रहे हैं. इस बीच सारण जिले की एक महिला वार्ड सदस्य ने मुखिया की शिकायत मुख्यमंत्री से की. सीएम ने तुरंत पंचायत विभाग के अधिकारी को फोन कर कार्रवाई का निर्देश दिया.

Janata Darbar
Janata Darbar

By

Published : Sep 20, 2021, 1:40 PM IST

पटना: राजधानी में आज जनता दरबार (Janata Darbar) का आयोजन किया गया. इसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनीं. इन शिकायतों के निपटान के लिए तुरंत अधिकारियों को फोन कर निर्देश भी दिया. सारण (Saran) जिले की एक महिला वार्ड सदस्य सीएम के जनता दरबार में पहुंची. उसने अपने पंचायत के मुखिया की शिकायत मुख्यमंत्री से की.

ये भी पढ़ें:'साहब... पैसे निकालने के बाद भी नहीं बनी नाली-गली, नल का जल भी आजतक नहीं पिये'

महिला वार्ड सदस्य ने कहा कि मुखिया जी पैसा नहीं देते हैं. कहते हैं पहले सादा कागज पर साइन करके हमको दो. हम साइन करके नहीं देते हैं तो मारने की धमकी देते हैं, गाली-गलौज करते हैं. तीन लाख रुपया मिला है. इसमें ढाई लाख रुपया दिये तो मुखिया सिर्फ बोरिंग करा दिये हैं. अभी खाते में 50 हजार रुपये पड़े हैं. मुखिया कहते हैं कि चेक काटकर हमको दो.

देखें वीडियो

वार्ड सदस्या की फरियाद सुनकर सीएम ने तुरंत पंचायती राज विभाग के अधिकारी को फोन लगाने का आदेश दिया. सीएम ने अधिकारी से स्वयं बातचीत की. उन्होंने उस अधिकारी से कहा कि सारण जिले से एक महिला आई हुई हैं, वार्ड मेंबर हैं. इनके पैसे का भुगतान नहीं हुआ. देखिये जरा. इसके बाद उस महिला को संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'साहेब... पैक्स वाला धान खरीद लिया लेकिन पैसा नहीं दिया, बताइये कहां जाएं?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details