बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में सैप जवान ने दी खुदकुशी की धमकी.. बाईपास थाना से पुलिस लाइन भेजे जाने से है नाराज - ETV Bharat News

पटना के बाईपास थाना में पदस्थापित एक सैप ने थाना परिसर में यह कहते हुए कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं और आत्महत्या कर लूंग. आत्महत्या की धमकी के बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरा मामला...

बाईपास थाना
बाईपास थाना

By

Published : Aug 20, 2022, 9:19 PM IST

पटनासिटीः राजधानी पटना के बाईपास थाना में पदस्थापित सैप जवान राजदेव प्रसाद सिंह को थानाध्यक्ष ने पुलिस लाइन के लिए कमान काट दिया है. इससे नाराज सैप जवान ने खुदकुशी करने की धमकी (SAP Jawan Threatened To Commit Suicide) दे डाली. खुदकुशी की धमकी के बाद थाना में हड़कंप मच गया. आनन फानन में बाईपास थानाप्रभारी अमित कुमार ने 3 जवानों को सैप जवान राजदेव प्रसाद सिंह के ईद-गिर्द तैनात कर दिया है.

पढ़ें-कम मार्क्स से डिस्टर्ब नहीं होना है.. सीखें इनसे जो हारकर 'बाजीगर' बने हैं

"मैं बाईपास थाना में तैनात था.अचानक से पुलिस लाइन के लिए मेरा कमान काट दिया गया. कमान काटे जाने के बारे में जब मैं थानाध्यक्ष से पूछने गया तो मुझे कोई माकूल जवाब नहीं मिला. जबतक थाना प्रभारी से मुझे इस बारे में जानकारी नहीं मिलेगी, मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा लेकिन थाना छोड़कर नहीं जाऊंगा."- राजदेव प्रसाद सिंह, सैप जवान

अचानक से पुलिस लाइन भेजे जाने से नाराज है सैप जवानःबता दें कि राजदेव प्रसाद सिंह सेना से रिटायर्ट होने के बाद बिहार पुलिस में सैप जवान के रूप में सेवा दे रहे हैं. इन दिनों वे बाईपास थाना (Bypass Police Station In Patna ) में पदस्थापित हैं और थाना के वाहन चालक का काम कर रहे हैं. अचानक से पुलिस लाइन भेजे जाने से नाराज सैप जवान राजदेव प्रसाद सिंह नाराज हैं. वहीं पुलिस लाइन नहीं जा कर खुदकुशी की धमकी पर पुलिस महकमें में चर्चा है. सवाल उठाया जा रहा है कि पुलिस भेजा जाना गलत है तो फिर सैप जवान वरीय अधिकारियों के पास नहीं जाकर खुदकुशी क्यों कर रहा है. क्या थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेजने का अधिकार है कि नहीं.

पढ़ें-सेना में भर्ती के लिए रोज बांध पर दौड़ता था मनीष, लेकिन मायूस होकर कर ली खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details