बिहार

bihar

ETV Bharat / city

लालू के आस-पास रहने वाले लोग भी जल्द होंगे JDU में शामिल- संजय प्रसाद - आरजेडी

अपनी बातचीत में संजय प्रसाद ने अहम खुलासा किया कि आरजेडी से वैसे लोग भी जेडीयू में आएंगे जो लालू प्रसाद के साथ ही बैठते हैं. उनके आस-पास रहते हैं. विधायक महेश्वर यादव, समधी चंद्रिका राय जैसे लोगों का नाम लेते हुए संजय प्रसाद ने कहा कि इन लोगों ने तो कई बार संकेत भी दिया है.

sanjay prasad
sanjay prasad

By

Published : Jun 23, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 3:05 PM IST

पटना:आरजेडी के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. संजय प्रसाद ने खास बातचीत में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के टक्कर का दूसरा कोई नेता नहीं है. पूरे देश में नीतीश कुमार के कामकाज की चर्चा हो रही है. लालू प्रसाद के साथ बैठने वाले लोग भी जल्द ही जेडीयू का दामन थामेंगे.

चुनाव से पहले होगा उलटफेर- संजय प्रसाद
आरजेडी से जेडीयू में शामिल संजय प्रसाद ने कहा कि जावेद इकबाल अंसारी को नीतीश कुमार ने विधान परिषद का सदस्य बनाया, मंत्री भी रहे और 6 साल का कार्यकाल पूरा हो गया तो नाखून कटा कर शहीद होने चले हैं. संजय प्रसाद ने इकबाल अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां अंसारी गए हैं वहां बिना डोनेशन के कुछ होने वाला नहीं. ऐसे में जो लोग डोनेशन वाले कॉलेज में पढ़े हैं उन्हें वही पसंद आएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई लोगों का संजय प्रसाद ने लिया नाम
अपनी बातचीत में संजय प्रसाद ने अहम खुलासा किया कि आरजेडी से वैसे लोग भी जेडीयू में आएंगे जो लालू प्रसाद के साथ ही बैठते हैं, उनके आस-पास रहते हैं. विधायक महेश्वर यादव, समधी चंद्रिका राय जैसे लोगों का नाम लेते हुए संजय प्रसाद ने कहा कि इन लोगों ने तो कई बार संकेत भी दिया है. विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने बचे हैं और जैसे ही चुनाव का समय आएगा ये लोग जेडीयू में शामिल हो जाएंगे. प्रसाद ने यहां तक कहा कि इनमें से कई लोग जदयू के तीर से चुनाव भी लड़ेंगे.

Last Updated : Jun 23, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details