पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे स्टार प्रचारक हैं. बिहार में एनडीए में सिर्फ चार दल है, और ये 4 दल ही अपने प्रचार में पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी.
संजय जायसवाल की दो टूक- NDA के अलावा कोई नहीं कर सकता PM मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल - BJP state president Sanjay Jaiswal
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जो शख्स और दल ये मानकर चलते हैं कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे, वही आज हमारे साथ हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी भी ये साफ कह चुके हैं. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए.
![संजय जायसवाल की दो टूक- NDA के अलावा कोई नहीं कर सकता PM मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल Sanjay Jaiswal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9181880-thumbnail-3x2-img.jpg)
'आचार संहिता उल्लंघन का होगा मामला'
संजय जायसवाल ने कहा कि अगर कोई और दल पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में करते हैं, तो आचार संहिता उल्लंघन करेंगे. ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक बार फिर ये साफ किया कि एनडीए में सिर्फ बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी है. ये दल नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री मानकर अगला चुनाव लड़ रहे हैं.
'एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो शख्स और दल ये मानकर चलते हैं कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे, वही आज हमारे साथ हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गया की रैली में इसे साफ कर दिया था. पीएम मोदी भी लगातार ये कह रहे हैं कि एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए.