पटना: बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बाद शराबबंदी कानून (Prohibition Law) पर सवाल उठने लगे हैं. आखिरकार सरकार इसकी समीक्षा बैठक करने जा रही है. सरकार की अहम सहयोगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने भी उम्मीद जताई है कि जब मंत्रिमंडल के लोग बैठेंगे तो कुछ ना कुछ हल जरूर निकेलगा.
ये भी पढ़ें:"बिहार में 'हिडन सोर्स ऑफ फंड कलेक्शन' का जरिया बनी शराबबंदी"
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शराबबंदी कानून पर मंत्रिमंडल के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तो कुछ ना कुछ हल जरूर निकेलगा. हालांकि उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर फिर से उंगली उठाई और कहा कि शराबबंदी हो या अन्य मामला सभी में पुलिस सही से काम नहीं करती है.