पटनाःस्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉप 26 (COP 26) आयोजित किया गया. बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP STATE PRESIDENT SANJAY JASWAL) ने पर्वेक्षक के रूप में शामिल हुए थे. बैठक से हिस्सा लेकर वे वापस पटना पहुंच चुके हैं. सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर किये गये कामों की तरफ हुई. जलवायु को बेहतर बनाने के लिए भारत के प्रस्ताव पर कई राष्ट्रों ने साथ में काम करने पर सहमति दी. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
इन्हें भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'
cop26 सम्मेलन में भारत सहित 120 देशों के हिस्सा लिया. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नीतियों का बजा डंका हर जगह बज रहा है. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना केवल मजबूती से भारत का पक्ष रखा बल्कि विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों पर इसका ठीकरा फोड़ने की कोशिशों पर अपनी कूटनीति से माकूल जवाब दिया.