पटना:आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Result) तथा ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने के खिलाफ शुक्रवार को छात्र संगठनों के बुलाए गए बिहार बंद का मिलाजुला असर (Bihar Band Effect) देखा गया. इस बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया.
ये भी पढ़ें- RRB-NTPC विरोध...जब सड़क पर ढोल-मंजीरा लेकर भजन गाते दिखे RJD कार्यकर्ता
इस बीच, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal Bihar BJP President) ने आरोप लगाया कि बिहार के कुछ राजनीतिक दल अब छात्रों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में दूसरों के सहारे रोटियां सेंकने का एक अलग तौर तरीका है. रेल मंत्री ने एक उचित एवं सही निदान निकाल दिया है और सभी को अपनी बातें रखने का मौका भी दिया है, लेकिन बिहार के कुछ राजनीतिक दल अब बच्चों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
जायसवाल ने छात्रों से राजनीतिक दलों के एजेंडे में नहीं पड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की. बीजेपी नेता ने कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और परीक्षा के अभ्यार्थियों से बातचीत की थी और उनसे मिले सुझावों को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बातकर उन्हें बताया था.