पटना:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ प्रकाशित होने के बाद हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर जबर्दस्त बहस छिड़ गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान ने बीजेपी (BJP) की नाराजगी और बढ़ा दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने हिंदुत्व पर राहुल गांधी के कथित कंफ्यूजन को दूर करने के लिए श्रीमदभागवत गीता की प्रति भेजा है.
ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद: JDU ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू संस्कृति से खिलवाड़ करना पुराना इतिहास'
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को गीता की प्रति पोस्ट (Sanjay Jaiswal has sent copy of Gita to Rahul Gandhi) की है. उन्होंने कहा कि कभी कभी झूठ और दुष्प्रचार में आकंठ डूबे लोगों को सत्य का ज्ञान देना जरूरी हो जाता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस जिस तरह से हिंदुत्व पर हमले कर रही है, वैसी परिस्थिति में उन्हें हिंदुत्व का ज्ञान देना जरूरी हो जाता है.