बिहार

bihar

ETV Bharat / city

संजय जायसवाल ने मोतिहारी एसपी शैशव यादव के खिलाफ पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव - shaishav yadav

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मोतिहारी एसपी शैशव यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आए है. बेतिया सांसद का आरोप है कि उनके खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर मोतिहारी पुलिस काम कर रही है.

sanjay jaiswal files privilege motion move
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

By

Published : Dec 10, 2019, 6:51 PM IST

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने लोकसभा चुनाव में खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. सांसद ने इस सिलसिले में बिहार सरकार के आला पुलिस अधिकारी के खिलाफ संसद में मामला उठाते हुए प्रिविलेज मोशन मूव किया है. उन्होंने पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया.

संजय जायसवाल मोतिहारी एसपी शैशव यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आए

'दुर्भावना से प्रेरित होकर की गई कार्रवाई'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मोतिहारी एसपी शैशव यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आए हैं. बेतिया सांसद का आरोप है कि उनके खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर मोतिहारी पुलिस काम कर रही है. बगैर सबूत के ही उनके खिलाफ लगे आरोपों को सच करार दे दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आक्रामक हैं बीजेपी नेता
बता दें कि संजय जायसवाल ने सड़क निर्माण में घोटाले को लेकर नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. इसके बाद ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था. पत्र लिखने के कुछ दिनों बाद ही मोतिहारी पुलिस ने आचार संहिता के एक मामले में कैस्ट्रो कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी. इस पूरे सिलसिले में बीजेपी नेता पूरे मसले को लेकर आक्रामक हैं और नीतीश सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details