पटना:बिहार के ज्यादातर कद्दावर नेता जेपी आंदोलन से निकले हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई थी और जेपी ने भी संघ प्रयासों की तारीफ की थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश (Bihar CM Nitish Kumar) कुमार आरएसएस को फासीवादी करार दे रहे हैं. नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि लोकनायक जेपी का बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस फासीवादी संगठन है, तो जेपी भी फासीवादी है. वाला बयान सीएम नीतीश कुमार बोल के दिखाएं.
ये भी पढ़ें-'केंद्र में सरकार बनी तो पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष का दर्जा', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
CM नीतीश कुमार पर संजय जायसवाल का तंज :जयप्रकाश नारायण की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा और आरएसएस पर किये हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने करारा पलटवार (Sanjay Jaiswal Counterattack On CM Statement) किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आरएसएस के बारे में कहे बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आरएसएस फासीवादी संगठन है तो जेपी भी फासीवादी है. अगर नीतीश कुमार जी में हिम्मत हो तो कहें कि जयप्रकाश नारायण जी ने ये शब्द नहीं कहे हैं.
'नीतीश कुमार जी की सबसे विशेष बात यह है कि वह 70 के दशक के रिकॉर्ड प्लेयर के रिकॉर्ड की तरह हैं, इसमें एक साथ जय संतोषी मां फिल्म का गाना है. और दूसरी तरफ लैला मजनू का. नीतीश कुमार जी के दिमाग का रिकॉर्ड प्लेयर जब चाहता है, उलट कर रिकॉर्ड बजाने लगता है. वह समझते हैं कि बिहार की जनता भोली-भाली और नादान है. और वह जब चाहे पलटी मार कर रिकॉर्ड उल्टा चला सकते हैं.'- संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
CM के बयान पर संजय जायसवाल का पलटवार :सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में गत विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के 10 लाख सरकार नौकरियों के वादे का मजाक उड़ाते नीतीश कुमार का पुराना विडियो लगाए हैं और लिखा कि बिहार सरकार में नौकरी और तेजस्वी यादव जी के बारे में एक छोटी सी बानगी का वीडियो नीचे लगा रहा हूं. लगाए गए वीडियो में नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव के दस लाख नौकरी देने की बात का मखौल उड़ाते हुए कह रहे हैं कि वह इतने नौकरियों के लिए पैसा कहां से लाएंगे. वेतन में जाली नोट देंगे क्या, इसके साथ ही नीतीश कुमार भाषण में यह भी कहते हैं कि जो हो ही नहीं सकता है, वह काम वो कैसे कर सकते हैं.
सिताब दियारा में नीतीश-लालू पर भड़के अमित शाह :गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली सिताबदियारा में कहा कि जेपी के ग्रामोत्थान, सहकारिता और सर्वोदय के सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार दृढ़संकल्पित है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "जेपी आंदोलन के कई लोग हैं जो पूरा जीवन जेपी और लोहिया जी का नाम लेते रहे, लेकिन आज वे सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठे हुए हैं. जेपी ने जीवनभर सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सिद्धांतों के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन उनका नाम लेकर राजनीति में आने वाले लोग, सत्ता के लिए पांच-पांच वार पाला बदलने वाले लोग बिहार का मुख्यमंत्री बने बैठे हैं."
नीतीश के निशाने पर अमित शाह:इसके बाद मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि "उन्हें क्या मालूम है, वे लोग क्या बोलते हैं, उसका कोई मतलब है?" पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जब मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रश्न किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "इन लोगों को जयप्रकाश नारायण के बारे में क्या मालूम है?" वहीं, संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार की तुलना रिकॉर्ड प्लेयर से की तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ही अंदाज में बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल को जवाब दिया. उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया.